संजय राउत कैसे ई डी के चक्कर में आएं

साल 2018 में महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत एक केस दर्ज कराया। ये मामला राकेश कुमार वधावन, सारंग कुमार वधावन और अन्य के खिलाफ था। ईडी के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला कि प्रवीण राउत की गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन को पात्रा चॉल को पुनर्निर्माण करने का कार्य दिया गया था। महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने ये काम गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन को दिया था। गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी को पात्रा चॉल में 672 किरायेदारों के मकानों को पुनर्विकसित करना था। लेकिन प्रवीण राउत ने यह जमीन प्राइवेट पार्टियों को बेच दी। प्रवीण राउत पर आरोप है कि उन्होंने पत्रा चॉल में रहने वाले लोगों को चुना लगाया और उन्हें घर बना कर नहीं दिया।
बता दें कि पात्रा चॉल मुंबई के गोरेगांव में बनी है। जिस जमीन पर ये फ्लैट रिडेवलप होने थे, उसका एरिया 47 एकड़ था। गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी को गलत जानकारी दी और फ्लैट बनाए बिना ही ये जमीन 9 बिल्डरों को 901.79 करोड़ रुपये में बेच दी। इसके बाद में गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने मीडोज नाम से एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया और घर खरीदने वालों से फ्लैट के लिए 138 करोड़ रुपए इकठ्ठा किए। जांच में पता चला कि गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने गैरकानूनी तरीके से 1,039.79 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए। बाद में इस रकम को भी गैरकानूनी तरीके से सहयोगियों को ट्रांसफर कर दिया गया।
गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) की सिस्टर कंपनी है। राकेश वधावन, सारंग वधावन और प्रवीण राउत एचडीआईएल में भी डायरेक्टर थे। मिली जानकारी के मुताबिक, एचडीआईएल ने लगभग 100 करोड़ रुपए प्रवीण राउत के खाते में ट्रांसफर कराए थे। बाद में ये इस रकम को प्रवीण राउत ने अलग-अलग बैंक खातों से अपने करीबियों, परिवार के सदस्यों और व्यावसायिक संस्थानों को ट्रांसफर कर दिया।
जांच में ये भी सामने आया कि साल 2010 में प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी राउत ने शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के खाते में 83 लाख रुपए भेजे थे। ये पूरा रकम गैरकानूनी था। इसके बाद इन पैसों से वर्षा राउत ने दादर में एक फ्लैट खरीदा। ईडी की जांच शुरू होने के बाद वर्षा राउत ने माधुरी राउत के को 55 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *