हो जाता है कैसे प्यार ना जाने कोई” यलगार फिल्म के अनजान हीरो की कहानी 

 

फिल्म यलगार किसी को याद हो न हो एक गाना जो की मनीषा कोइराला पर फिल्माया गया था “हो जाता है कैसे प्यार ना जाने कोई” इस गाने में उनके साथ थे एक छरछरा नौजवान नाम था विक्की अरोरा, इस गाने और फिल्म यलगार में अपनी भूमिका से रातों रात चर्चित हो गए । कारण था उनके साथ फिल्म में संजय दत्त,कबीर बेदी, मुकेश कुमार और मनीषा कोइराला जैसे बड़े बड़े अभिनेता थे हालांकि इस फिल्म के बाद उनका कोई अता पता नहीं था लोग आज भी उन्हे इंटरनेट पर खोजते हैं कई बार अफवाह ये भी उड़ी की वो इस दुनियां में नही है लेकिन वो मुंबई के ही सात बगलें इलाके में रहते हैं।
अब आते है उन्हे ये फिल्म मिली कैसी ? यलगार के निर्माता और निर्देशक इंडस्टी के दिग्गज फिरोज खान थे इस रोल के लिए उन्होंने सलमान , आमिर और शाहरुख तीनो से बात की पर किसी वजह से वो इसका हिस्सा न बन पाए। इधर विक्की मॉडलिंग कर रहे थे और उनकी बेटी लैला खान के साथ पढ़ते थे जब लैला ने फिरोज से मिलवाया तो फौरन उन्होंने उन्हे कास्ट कर लिया उस समय उनका नाम जयदीप था जिसे बदल कर फिरोज खान ने विक्की कर दिया । फिल्म बनी और उसके बाद फिरोज खान को विक्की आवाज पतली लगी उन्होंने इसकी डबिंग किसी और से कराई फिर बाद में सोचा फिल्म में पहले ही भारी आवाज वाले लोग हैं सो विक्की की ही आवाज रक्खी गई । जब फिल्म रिलीज हुई तो इसके गाने खूब चले हालांकि यलगार उतनी नहीं चली लेकिन विक्की के आवाज का खूब मखौल उड़ाया गया लेकिन निर्माता विक्की के बाडी को देखकर अपनी फिल्म में लेना चाहते थे लेकिन इसमें आड़े आया विक्की और फिरोज खान के बीच टफ कांट्रेक्ट, इसी के वजह से दोनो के बीच संबंध भी खराब हुए और धीरे धीरे विक्की इंडस्ट्री से गायब होते चले गए । एक सितारा चमकने से पहले डूब गया। विक्की आखरी बार 2002 में एक गाने में दिखे जिसे खूब पसंद किया गया उनके चाहने वाले आज भी उन्हे याद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *