कुसुम का बियाह” 16 फ़रवरी को सिनेमागृहों  में होगी रिलीज

 

 
कोरोना काल और लॉक डाउन की पृष्ठभूमि पर कई फिल्में बनी हैं मगर 16 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही निर्देशक शुवेंदु राज घोष की फिल्म “कुसुम का बियाह” बेहद वास्तविक है। एक सच्ची घटना से प्रेरित होकर बनी इस फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मुम्बई के रेड बल्ब स्टूडियो में रखी गई जहां अभिनेता व निर्माता प्रदीप चोपड़ा, निर्देशक शुवेंदु राज घोष, सह निर्माता बलवंत पुरोहित, अभिनेता लवकेश गर्ग, फ़िल्म के लेखक विकाश दुबे और मुख्य अतिथि के रूप में टीवी की मशहूर अभिनेत्री डेलनाज ईरानी उपस्थित रहीं।

जिसने भी फ़िल्म देखी उसे यह पसन्द आई। अभिनेत्री डेलनाज ईरानी ने फ़िल्म देखकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुसुम का बियाह वास्तव में काफी अच्छी फिल्म है। निर्माता प्रदीप चोपड़ा बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने इतना रियलिस्टिक सिनेमा बनाया है और इसमे उन्होंने अपने अभिनय की छाप भी छोड़ी है। फ़िल्म के सभी अदाकारों ने अद्भुत काम किया है। निर्देशक शुवेंदु राज घोष का काम सराहनीय है। ऐसी कहानी को पर्दे पर पेश करना बड़ी हिम्मत का काम है। कई दृश्य आंखों में नमी ले आते हैं और फ़िल्म पूरी तरह दर्शकों की नब्ज पकड़े हुए रहती है।”

निर्माता प्रदीप चोपड़ा भी अपनी इस फ़िल्म को लेकर बेहद हैं जिसमें उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है। उन्होंने कहा कि 100 मिनट की इस फ़िल्म को सेंसर ने यू सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म कुसुम का बियाह कोविड 19 महामारी के दौरान हुई एक सत्य घटना पर बेस्ड है। महामारी के कारण सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के हालात में कई परिवार बुरी तरह फंस गए थे। यह फ़िल्म बिहार से झारखंड जा रही एक बारात के फंस जाने की सच्ची घटना पर आधारित है।
लॉक डाउन के दौरान दो राज्यों के बॉर्डर पर कुसुम की बारात फंस जाती है। इस रियल इंसिडेंट को बड़े ही एंटरटेनिंग ढंग से इस फ़िल्म के द्वारा दिखाया गया है।

फ़िल्म “कुसुम का बियाह’ में कुसुम का टाइटल रोल सिक्किम की सुजाना दार्जी ने निभाया है वहीं लवकेश गर्ग ने फ़िल्म में कुसुम के पति का किरदार अदा किया है। इनके अलावा राजा सरकार, सुहानी बिस्वास, प्रदीप चोपड़ा, पुण्य दर्शन गुप्ता, रोज़ी रॉय भी महत्वपूर्ण चरित्रों में दिखाई देते हैं। फिल्म की कहानी और पटकथा लेखक विकाश  दुबे और संदीप दुबे हैं जबकि इसके संगीतकार भानु सिंह हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *