दोस्त के साथ शराब पार्टी चल रही थी बाघ खींच कर ले गया
उत्तराखंड से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं , जिम कार्बेट से नजदीक एक नहर के पास 3 दोस्त शराब पी रहे थे की अचानक एक बाघ एक को अपने जबड़े में दबाकर ले ले गया। युवक का शव घटनास्थल से 150 मीटर की दूरी पर आधा खाया हुआ दो दिन की कोशिश के बाद मिला हैं। कार्बेट से सटे इलाकों में पिछले कुछ दिनों से 12 लोगो की मौत बाघ के हमलों से हो चुकी हैं।
पार्क के आस पास घनी आबादी हैं जहां कई जगह बाघ की वजह से प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर लोगो का वहां जाना माना है और गाड़ी रोकना भी सख्त मना है लेकिन लोगों की लापरवाही से अक्सर इस तरह की दुःखद घटनाएं घट रही हैं । अधिकारी कई प्रतिबंधित क्षेत्रों में पिंजरा लगा कर साथ ही हाथियों के गस्त के माध्यम से बाघ को पकड़ कर पार्क में भेजने की कोशिश में लगे रहते हैं ।
बाघ वाले खतरनाक क्षेत्र का वर्गमिल 500 किलोमीटर से भी अधिक हैं और इन क्षेत्रों में लोगो के घूमने पर भी सख्त पाबंधी है लेकिन फिर भी लोगो की लापरवाही की वजह से घटना घट जाती हैं।