शाहरुख खान ने कार्तिक को अपनी फिल्म से निकाला

 

हिंदी फिल्म जगत में लॉबी चलती है यह समय समय पर देखने को मिलता है , पिछले साल जब सुशांत ने आत्महत्या की थी तो इसी लॉबी को इसका जिम्मेदार माना गया और कई बड़ी फिल्मी हस्ती से पूछताछ भी हई। वैसे बॉलीवुड में आम है की वहाँ स्थापित लोग किसी को अपने सामने जल्दी उठने नही देते अगर कोई बाहरी कलाकार स्थापित भी हो जाता हैं तो उसके खिलाफ नेगेटिव खबरें चलाई जाती हैं । कार्तिक आर्यन को हाल में ही करण जौहर ने दोस्ताना2 से ये कहते हुए बाहर का रास्ता दिखाया था कि वो अनप्रोफेशनल हैं और उसके बाद खूब उनके खिलाफ खबरें बाहर आई । अब करण के खास दोस्त शाहरुख खान ने अपनी बैनर की  फिल्म फैडडी से बाहर निकाल दिया हैं इस फिल्म में कैटरीना भी उनके साथ थी हालांकि इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू नही हुई थी और उन्हें सिर्फ इस लिए बाहर निकाला गया क्योंकि उन्होंने पटकथा में कुछ बदलाव की माँग की थी जो की बेहद मामूली बात है असली वजह सबको पता हैं। खैर देखना हैं की कार्तिक के खिलाफ ये गोलबंदी कब तक रहती हैं लेकिन डर है की एक प्रतिभाशाली अभिनेता का कैरियर न खराब हो जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *