धारावी में मिले सिर्फ 3 कोराना पॉजिटिव
धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी माना जाता हैं यहाँ सिर्फ ढाई किलोमीटर में करीब 12 लाख लोग रहते हैं। पिछली बार जब यहाँ कोराना फैला था तो मुंबई प्रशाशन के हाथ पाँव फूल गए थे लेकिन उन्होंने अपनी सूझ बूझ से इस पर काबू पाया और धारावी मॉडल की खूब तारीफ हुई। अब दूसरी लहर में यहाँ कोराना बेहद काबू रहा क्योंकि यहाँ ढिलाई का मतलब ये काबु में नही आता खैर कल वहाँ सिर्फ कोरोना मरीज मीले जो की दूसरी लहर में सबसे कम हैं।