कांग्रेस ने ट्विटर को पत्र लिख कर कई भाजपा सदस्यों के एकाउंट रद्द करने की माँग की
एक तरफ देश मे कोरोना का संकट चल रहा हैं साथ ही कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीति भी चरम पर हैं ।
दोनो के बीच ‘टूलकिट’ का मुद्दा और गरमाता जा रहा है। अब कांग्रेस ने ट्विटर को पत्र लिखकर जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, संबित पात्रा और बीएल संतोष जैसे बीजेपी नेताओं के हैंडल को निलंबित करने की मांग की है। अपने पत्र में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ये नेता कांग्रेस को निशाना बनाने के लिए ‘फर्जी दस्तावेज’ फैला रहे हैं। कांग्रेस ने गुरुवार को बीजेपी पर ‘टूलकिट मुद्दे’ पर ‘फर्जी दस्तावेज’ फैलाने का आरोप लगाकर ट्विटर को शिकायत भेजी है।
कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के प्रमुख रोहन गुप्ता ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि ‘हमने औपचारिक रूप से ट्विटर को पत्र लिखकर उन भाजपा नेताओं के ट्विटर अकाउंट को निलंबित करने की मांग की है, जो कांग्रेस के लिए जाली दस्तावेज फैलाने में शामिल हैं। कांग्रेस ने अपना पत्र ट्विटर पर डाल कर सार्वजनिक भी कर दिया ।