ENTERTAINMENTINDIATRENDING NEWS

राम गोपाल वर्मा का नया ओटीटी स्पार्क

 

रामु यानी राम गोपाल सत्या, रंगीला और सरकार जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं एक समय इनकी फैक्ट्री फ़िल्म निर्माण में धूम मचा दी थी। अब वो  एक  नया ओटीटी प्लेटफॉर्म लेकर आए हैं। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का नाम है- स्पार्क , राम गोपाल वर्मा का ओटीटी प्लेटफॉर्म 15 मई से लाइव हो गया है।

रामु को समय के हिसाब से चलने वाला फिल्ममेकर माना जाता हैं  जब से कोरोना महामारी  शुरू हुई है, तब से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर लोगों की उपस्थिति बढ़ गई है। संक्रमण का डर और थियेटरों पर लगी पाबंदियों ने ओटीटी पर मनोरंजन को बढ़ावा दिया है।  समय की नजाकत को भांपते हुए राम गोपाल वर्मा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है।

 

इस प्लेटफॉर्म पर सबसे पहले फिल्म ‘डी कंपनी’ को रिलीज किया गया, अंडरवर्ल्ड वर्मा का मनपसंद विषय माना जाता है, इस फिल्म में भी अंडरवर्ल्ड की कहानी को दिखाया गया है । डी कंपनी अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके गैंग मैंबर्स की असली स्टोरी है ।  फिल्म में 1980 से 1982 के बीच दाऊद की जिंदगी में घटी असली घटनाओं को दिखाया गया है, फिल्म को बीते 26 मार्च को रिलीज होना था, पर किन्हीं कारणों से यह रिलीज नहीं हो पाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *