बॉलिवुड फेम डीजे अकील के नए ईडीएम और टेक्नो शो में ताजमहल की प्राकृतिक सुंदरता को दर्शाया है|

कोरोना वायरस के तेजी से होने वाले फैलाव के कारण हमारे देश में बहुत तबाही मची हुए है, और इस नकारात्मकता को मिटाने के लिए हमारे देश के कई आर्टिस्ट अपने कला के जरिये अपने प्रशंसकों के बीच एक आशा की उम्मीद और सकारात्मकता की भावना फैलाने के कोशिश कर रहे है| उस्समे से ही एक है, बॉलीवुड के जाने माने डीजे अकील| उन्होंने हाली ही में एक ईडीएम म्यूजिक ताज महाल में शूट किया है जिसे ईडीएम प्रशंसक अपने घरों में बैठकर इसका आनंद उठा सकते|

डीजे अकील ने आज तक कई बॉलीवुड गानों को रीमिक्स किया है, ‘तू तू है वही’, ‘कह दू तुम्हे’, ‘क्या देखते हो’ ऐसे कई बॉलीवुड गानों का उन्होंने रीमिक्स किया है जिसे सबने बहुत पसंद किया है और यह रिमिक्स आज भी बहुत फेमस है| डीजे अकील को देश के सर्वश्रेष्ठ डीजे से पहचाना जाता है। उनका नया सिनेमैटिक ईडीएम और टेक्नो आने वाले हिट चार्टबस्टर गानों का एक मिश्रण है जो सिनेमेटिक रूप से ताजमहल की प्राकृतिक सुंदरता को दर्शाता है।

इतने सालो में पहली बार एक किसी आर्टिस्ट को ताज महाल में शूटिंग करने की अनुमति दी गई है| हालि ही में रिलीज हुए इस शो का ट्रेलर से यह निश्चित है की यह सबको एक भावनात्मक और दृश्य पलायन की सैर करायेगा| लॉकडाउन के कारण हम पे बहुत प्रतिबंध लगे है, घर से बाहर भी नहीं निकल सकते इसीलिए मै एक ऐसा वीडियो बनाना चाहता था जहां सब लोग घर बैठ के ही विभिन्न जगह की सुंदरता का अनुभव कर सकें। मै पीएम कार्यालय और मेरे परममित्र शैलेश शर्मा और जुनैद आरफी का बहुत दिल से आभारी हूं, जिनके कारण ताज महाल में शूटिंग करना, मेरे इस ड्रीम प्रोजेक्ट को साकार करना संभव बनाया।’ ऐसा डीजे अकील ने कहा| यह शो २१ मई को डीजे अकील के सोशल मीडिया पे रिलीज होगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *