अभिनेत्री नताशा दलाल के हुए वरुण धवन, जीवन भर साथ निभाने के लिए सात फेरे लिए
अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने बचपन की दोस्त, गर्लफ्रैंड फैशन डिजाइनर नताशा दलाल (Natasha Dalal) के साथ जीवन भर का साथ एक दूसरे के हो गए हैं । शुरू से ही नताशा और वरुण का रिलेशनशिप लोगों में चर्चा का विषय रहा। मीडिया में वरुण धवन की कई अभिनेत्रियों के साथ अफेयर की खबरें आती रही लेकिन अपने प्यार के साथ वरुण धवन जीवनभर का साथ निभाने के लिए सात फेरे ले चुके हैं।
दोनों की शादी में करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुआ। शादी का वेन्यू अलीबाग के द मैंशन हाउस रिसॉर्ट में रखा गया था। वरुण धवन की शादी का जश्न अलीबाग में हुआ। शादी में खास तरह के व्यंजनों को परोसा गया है। जानकारी के मुताबिक कॉन्टिनेंटल-पंजाबी व्यंजन को मेन्यू में खास तरजीह दी गई है। करन जौहर से लेकर शशांक खेतान के अलावा कुछ करीबी दोस्त इस विवाह के गवाह बनें।