एक मजदूर बनी विधायक

कुछ लोग साधारण होकर भी असाधरण कार्य कर जाते हैं । बंगाल के चुनाव में तो हार जीत का फैसला हो गया लेकिन भारतीय जनता पार्टी की विधायक चंदना बाउरी की तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं लोग एक तरफ उनकी गरीबी पर अफसोस जता रहे है तो दूसरी तरफ उनकी जीत की चर्चा भी खूब हो रही हैं।

रविवार को पश्चिम बंगाल के नतीजे सबके सामने आ गए। पश्चिम बंगाल में भले ही भाजपा 200 का वो जादुई आंकड़ा ना पार कर पाई हो लेकिन भाजपा की एक महिला विधायक की जीत खूब चर्चा में है। भाजपा के टिकट पर सालतोरा सीट से चुनाव लड़ने वाली चंदना बाउरी ने टीएमसी के संदीप मंडल को पछाड़ दिया है।

चंदना बाउरी की जीत इसलिए की चर्चा इसलिए भी हो रही हैं मक्योंकि वो एक साधारण परिवार से आती हैं और संपत्ति के नाम पर उनके पास एक झोपड़ी और कुछ पैसे हैं। भाजपा नेता सुनील देवधर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि चंदना बाउरी की अबतक की जमापूंजी कुल 31,985 रुपये है। उन्होंने बताया कि चंदना एक अनुसूचित जाति से आती हैं, एक झोपड़ी में रहती हैं, वह एक मजदूर की पत्नी हैं और संपत्ति के नाम पर उनके पास तीन गाय और तीन बकरियां हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *