क्या आप भी बच्चो को शांत रखने के लिए मोबाइल दे रहे हैं
हम अक्सर रोते हुए बच्चों को शांत रखने के लिए मोबाइल थमा देते हैं अब इसके कई खतरनाक कारक सामने आ रहे हैं। ये एक बहुत बड़ी गलती है , मिशिगन मेडिसन ने एक रिसर्च की हैं जो ये बताता है की बच्चों को इस तरह शांत रखने के लिए मोबाइल देना उन्हे गंभीर मानसिक रोग दे रहा हैं। बच्चे इससे चिड़चड़े और अक्रामक हो रहे हैं। अधिक देर मोबाइल से खेलते रहने के कारण बच्चे फिजिकल एक्टिविटी कम करते हैं जिससे कई समस्या उत्पन्न होती हैं।
3 से 5 साल के बच्चे अधिक देर तक मोबाइल पर खेलने से न सिर्फ वो भावनात्मक रूप से कमजोर होते हैं बल्कि उनमें कई तरह के विकार भी आते हैं।
ज्यादा देर मोबाइल खेलने से वो चुनौती पूर्ण वाता वरन का अच्छे से सामना नहीं कर पाते बल्कि वो एक नकारात्मकता की तरफ बढ़ते हैं।
अधिक देर मोबाइल प्रयोग से बच्चों के व्यवहार में कई परिवर्तन देखने को मिलते हैं कभी वो बहुत खुश तो कभी बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाते हैं तो कभी मायूस दिखते हैं। ये सब लक्षण दिखे तो बच्चों को तुरंत मोबाइल देना बंद कर उन्हे फिजिकल एक्टिविटी की तरफ आकर्षित करें।
बतौर रेडेस्की बच्चो का ध्यान मोबाइल से हटा कर बाहर खेले जाने वाले खेल झूला झूलने ,गाना सुनना , क्ले से खेलना से उसका ध्यान अलग तरफ किया जा सकता हैं।