आज हैं रामायण की सीता दीपिका चिखलिया का जन्मदिन

रामायण टीवी धारावाहिक में देवी सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया को भी फैंस का खूब प्याीर मिला। जब से कोरोना में रामायण का दुबारा प्रसारण हुआ हैं तो उनकी फैन लिस्टं में नई जनरेशन के लोग भी शामिल हो गए हैं, जो 90 के दशक में सीता के किरदार से पॉपुलर हुई दीपिका चिखलिया के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं।
29 अप्रैल को दीपिका का जन्मंदिन है, तो चलिए इस अवसर पर हम आपको उनसे जुडी कुछ खास बातें बताएँगे

अभी वो अपनी ग़ालिब फिल्म को लेकर चर्चा में हैं इस फिल्म में वो आतंकवादी की पत्नी की भूमिका में हैं फिल्म 13 मई को सिनमाघरों में आ रही हैं इस फिल्म के लेखक धीरज मिश्रा और यशोमती देवी हैं।

पहले वो ग़ालिब के लिए मना कर रही थी लेकिन बाद में पटकथा सुनकर अपनी चुनौतीपूर्ण भूमिका जान कर फिल्म करने के लिए हाँ कर दी ।
ग़ालिब का ट्रेलर यहाँ देखे

जल्द ही वो सागर परिवार के साथ आ रहे एक वेव शो जय माँ वैष्णवी में भी दिखेंगी ।
अब आइये दीपिका चिखलिया से जुडी खास बाते जानते हैं –
दीपिका चिखलिया गुजरात की बड़ोदरा सीट पर लोकसभा चुनाव लड़कर जीत भी चुकी हैं, उन्होंने राजा रणजीत सिंह गायकवाड को 50 हजार से भी ज्यादा वोटों से हराया था।
दीपिका चिखलिया के चुनाव प्रचार के दौरान सबसे ज्यादा मदद रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी ने की थी ।
दीपिका चिखलिया के लिए वोट मांगने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके क्षेत्र में जा चुके हैं. तब वो गुजरात के तेज-तर्रार नेता हुआ करते थे ।
दीपिका चिखलिया के लिए वोट मांगने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्णे आडवाणी भी उनके क्षेत्र में जा चुके हैं ।

हाल ही में जब रामायण के राम यानी अरुण गोविल ने कहा कि उन्हें किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया तो दीपिका चिखलिया ने पूर्व पीएम राजीव गांधी के साथ एक तस्वीर शेयर कर दी ।
दीपिका चिखलिया ने महज 14 साल की उम्र से काम शुरू कर दिया था. उन्होंने शुरुआत में कुछ कमर्शियल्स में काम किया, लेकिन सीता का रोल ही उनकी बड़ी पहचान बन गया ।

दीपिका चिखलिया सीता के किरदार से इतनी मशहूर हुईं कि फिल्म इंडस्ट्री में उनकी अच्छी धाक बन गई. जब उनकी शादी हेमंत टोपीवाला से हुई तो तब के इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टानर राजेश खन्ना भी वहां पहुंचे थे ।
दीपिका एक्टिंग के अलावा पेटिंग के अलावा अपने पति के कॉस्मेटिक के काम में हाथ बंटाती हैं ।
उन्होंने हिंदी के अलावा कई भाषाओँ की चर्चित फ़िल्में की उनकी आखरी रिलीज हिंदी फिल्म बाला थी जिसमें वो यामी गौतम की माँ बनी थी ।
ग़ालिब के अलावा वो हिन्दुत्व में भी नज़र आएँगी वो अभिनय की दूसरी पारी में भी खूब सक्रीय हैं और अच्छी भूमिकाएं कर रही हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *