सीतापुर द सिटी आफ़ गैंगस्टर उत्तरप्रदेश के गैंगवार की कहानी

मुंबई,२३ जून २०२१ : उत्तरप्रदेश का सीतापुर कभी राजनैतिक षड्यन्त्र , गैंगवार और धोखे की कहानियों के लिए कुख्यात था ।अब अभिनेता और निर्माता रवि सुधा चौधरी की फ़िल्म सीतापुर द सिटी आफ़ गैंगस्टर में राजनीति, साजिश, बदला ,धोखा और गैंगवार की रोमांचक कहानी देखने को मिलेगी। हाल में ही सोशल मीडिया में रिलीज़ फ़िल्म के टीज़र को बहुत पसंद किया जा रहा हैं। देव सिंह राणा( रवि सुधा चौधरी), जो इस कहानी का मुख्य अभिनेता है, जो कॉलेज अध्यक्ष होता है। कॉलेज में ही एक आपसी मुठभेड़ में उसकी लड़ाई कुछ बाहुबली लोगों से हो जाती है,जो बाद में भीषण रंजिश का रूप ले लेती है।चूंकि वह बाहुबली राजनीतिकपृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हैं,तो अपनी साख के लिए कत्लों का सिलसिला शुरू हो जाता है। और यहीं से देव सिंह राणा की कहानी करवट लेती है।

हत्याओंपर हत्याएं और बदले के सिलसिले थमते ही नहीं है। इस कहानी में रोमांस, ड्रामा और एक्शन तीनों का मिश्रण बखूबी परोसा गया है, राजनीति, साजिश, बदला ,धोखा और गैंगवार सारे रंगों से युक्त यह फिल्म दर्शकों का प्यार और ध्यान केंद्रित करने में सक्षम पाई जाती है। रुद्रांश एंटर्टेन्मेंट के बैनर तले निर्मित सीतापुर द सिटी आफ़ गैंगस्टर के निर्माता रवि सुधा चौधरी हैं। फ़िल्म का निर्देशन मोबीन वरसी ने किया हैं फ़िल्म में मुख्य अभिनता रवि सुधा चौधरी के साथ अपर्णा मल्लिक, आँचल पांडेय, गौरव कुमार, अनिल रस्तोगी, नवल शुक्ला,मिर्ज़ा अज़ार, जब्बार अकरम, जितेंद्र द्विवेदी, शालू सिंह, सलाउद्दीन, उत्कर्ष बाजपेई विभिन्न किरदारोंमें नज़र आएँगे। फ़िल्म के एकजयुक्तिव प्रोड्यूसर शिवा शुक्ला और मोहम्मद सलाउद्दीन हैं।फ़िल्म की कहानी, स्क्रीन प्ले और डायलाग़ मोबीन वारसी और रवि सुधा चौधरी ने लिखा हैं।फ़िल्म का संगीत अली फ़ैशल, नरेंद्र सिंह ने तैयार किया हैं। अभिनेता और निर्माता रवि सुधा चौधरी फ़िल्म में अपने किरदार के बारे में बताते हैं ‘’मैं फ़िल्ममें देव सिंह राणा का किरदार निभा रहा हूँ एक कॉलेज के युवा छात्र नेता शुरू हुई वर्चस्व की लड़ाई शहर के सबसे बड़े बिल्डर के साथ दुश्मनी तक पहुँचती हैं और फिर जल्द ही इस लड़ाई में राजनैतिक दबंगयी और गुटबाज़ी के चलते कभी न ख़त्म होने वाले खूनी संघर्ष का सिलसिला शुरू हो जाता हैं। यह एक ड्रीम किरदार हैं जिसे कोई अभिनेता अपने कैरियरमें निभाना चाहता हैं ।फ़िल्म में दर्शकों को एक्शन, रोमांस, ड्रामा, इमोशंस का तड़कादेखने को मिलेगा। फ़िल्म की शूटिंग लख़नऊ, सीतापुर, मिर्ज़ापुर, कानपुर और ओऊरैया के विभिन्न ख़ूबसूरत लोकेशंस पर फ़िल्मायीहैं। फ़िल्म जुलाई में अग्रणी ओटीटी प्लेटफ़ोर्म पर प्रदर्शित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *