कमाल खान राधेय मामले में फंसे
कमाल खान हिंदी मामलों में अपनी तीखी समीक्षा के लिए जाने जाते हैं । अभी हाल में ही सलमान खान की फ़िल्म राधेय आयी थी जिसे मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी। कमाल खान फ़िल्म को दुबई में देखने गए और मध्यांतर में ही ट्वीट किया की राधेय फ़िल्म देखी नही जा रही हैं। उसके बाद उन्होंने फिल्म की बड़ी खिंचाई की अब इस पर एक नया विवाद हो गया हैं। सलमान खान अपनी इस फ़िल्म के खिलाफ काफी मुखर दिखाई दे रहे हैं जहाँ एक तरफ उन्होंने राधेय की पायरेसी के खिलाफ कई लीगल एक्शन लिए हैं। अब उन्होंने कमाल खान के खिलाफ भी मानहानि का मामला दायर किया हैं। जल्द ही इस मामले की सुनवाई होगी अब देखना ये है की कमाल अपना क्या पक्ष रखते हैं।