बॉलीवुड के दुबई कार्यक्रमों में कलाकारों के नज़दीक रहता था दाऊद
दाऊद भले ही भारत से भाग गया हो और पाकिस्तान में छुपा बैठा हो लेकिन उसके बारे में नित्य नए खुलासे होते रहते हैं। 90 के दशक में उसे अक्सर हमने क्रिकेट स्टेडियम में देखा है अब खबर हैं की वो दुबई बॉलीवुड के कार्यक्रम में हमेशा आगे की पंक्ति में बैठता था ऐसा वो क्यो करता था ये तो नही पता लेकिन इस बात की पुष्टि पाकिस्तानी सोना कारोबारी आसिफ हाफिज ने की हैं इस बात को उसने अमेरिकी एजेंट के से 2014- 17 की पूछताछ में माना था। दाऊद आज कहाँ है ये पुख़्ता तौर पर कोई नही जानता लेकिन अक्सर उसके पाकिस्तान होने की खबर मिलती हैं मुंबई बम धमाकों में वो मुख्य अभियुक्त है भारतीय एजेंसी आज तक उसके पीछे पड़ी हुई हैं लेकिन अभी तक उन्हें कोई सफलता नही मिली ।