यूपी में नहीं लगेगा लॉकडाउन ? सीएम योगी बोले- हमें जीवन भी बचाना है और जीविका भी
उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि, गलतफहमी में अफसर न रहे उत्तर प्रदेश में लाॅकडाउन नहीं लगेगा। मुख्यमंत्री ने कहा हम जनता को मरने नहीं दे सकते हमे जीवन के साथ साथ जीविका भी बचाना है। मुख्यमंत्री ने आगे बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बेड की शिकायत नहीं मिलना चाहिए, अभी से सभी अस्पतालों में तैयारी पुरी कर ले। अगर जरूरत पड़ती है तो प्राइवेट अस्पतालों में टेकओवर करे। योगी आदित्यनाथ ने जोर देते हुए कहा कि जिलों में टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट सभी सुचारू रूप से चलने चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी ने उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना केस के बढ़ते मामलों को लेकर समीक्षा बैठक की। योगी ने कोरोना केस के बढ़ते मामलों की रोकथाम करने के लिए रणनीति बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमे कोरोना के संक्रमण का संघर्षों से सामना करना होगा।