रेखा राणा स्टारर फिल्म “अमीना” का ग्रैंड प्रीमियर आयोजित , दर्शकों के किया अभिनय और संवाद  की तारीफ 

मुंबई, १३ अप्रैल २०२४ : हमारे समाज में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार को दर्शाती फिल्म “अमीना” का मुंबई में ग्रैंड प्रीमियर आयोजित किया गया। इस अवसर पर फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही  रेखा राणा , निर्देशक निर्माता कुमार राज , सह निर्माता धरम , कॉमेडियन सुनील पाल  भी मौजूद थे। फिल्म की कहानी वर्षों पहले घटी अमीना की सच्ची कहानी है। जो आज की मीना के द्वारा सबके सामने आ रही है। महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को कभी नहीं सहन कर सकती इसका जीता जागता रूप यहाँ दिखाई दे रहा है।

उर्दू के मशहूर लेखक आफताब हसनैन द्वारा लिखित प्रसिद्ध नाटक “यहां अमीना बिकती है” से प्रेरित होकर निर्माता निर्देशक कुमार राज ने हिंदी फीचर फ़िल्म “अमीना” बनाई है जिसके बारे में लोगों में चर्चा हों रही यही। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता निर्देशक अनंत महादेवन ने फ़िल्म अमीना में बेहद अहम भूमिका निभाई है। रेखा राणा ने टाइटल रोल प्ले किया है और उत्कर्ष कोली भी महत्वपूर्ण किरदार में हैं। फिल्म में संगीत की भी विशेष भूमिका है , जो पल पल अमीना के रोल को डिस्क्राइब करता है।

निर्माता निर्देशक कुमार राज ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि कई दिनोंसे से दर्शकों को अमीना का इंतजार था जो आज ख़तम हो चूका है। सभी लोगों ने इसे बनाने के लिए काफी मेहनत की है। लेखक आफताब हसनैन का ड्रामा “यहां अमीना बिकती है” को देखने के बाद उसे सबके सामने फिल्म के रूप में लाने की इच्छा आज पूरी हुई है।

फ़िल्म की कहानी पटकथा और संवाद उपन्यासकार आफताब हसनैन और डॉ प्रोफेसर किशन एच. पवार ने मिलकर लिखे हैं। कुमार राज ने आगे कहा कि यह वर्षों पहले घटी अमीना की सच्ची कहानी है। लेकिन उस कहानी में आज की मीना भी जुड़ गई है और जब उसपर अत्याचार होता है तो वह कहती है कि “मैं अमीना नही मीना हूँ, मैं सुसाइड नहीं करूंगी।” दरअसल यह फ़िल्म महिला सशक्तिकरण के नारे को बुलंद करती है। हॉलीवुड फ़िल्म बर्डमैन की तरह अमीना में भी 20-25 मिनट का नाटक बीच बीच में आता है और ऐसा प्रयोग पहली बार बॉलीवुड मे किया गया है।”

निर्माता निर्देशक कुमार राज ने कहा कि फ़िल्म अमीना से इंडस्ट्री के काफी दिग्गज लोगों के नाम जुड़े हुए हैं। फ़िल्म का संगीत संगीतकार इस्माइल दरबार ने दिया है। फ़िल्म में रज़ा मुराद ने वाइस ओवर दिया है वहीं जावेद अली की आवाज में एक खूबसूरत गीत है। शाहरुख खान की फ़िल्म डंकी और ड्रीम गर्ल 2 जैसी कई बड़ी फिल्मों से जुड़े रहे साउंड डिज़ाइनर निहार रंजन सामल हमारी फ़िल्म अमीना के साउंड इंजीनियर हैं।

यह एक ऐसी कहानी है जो महिलाओं की हिम्मत, डर के आगे जीत और उनकी स्वतंत्रता की खोज जैसे  मुद्दों पर केंद्रित है। “अमीना” की शूटिंग फ्रांस (पेरिस और कान्स), सेनेगल (डकार), टोगो, गाम्बिया, यूएसए (लॉस एंजिल्स), यूएई (दुबई, अबू धाबी) और भारत (मुंबई और कर्जत) में की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *