क्या अपनी मां सुषमा स्वराज की तरह बासुरी ख्याति अर्जित कर पाएंगी
सुषमा स्वराज की बेटी बासूरी स्वराज का सक्रिय राजनिति में प्रवेश
सुषमा स्वराज भाजपा की तेज तर्रार नेता थी हालंकि अब वो इस दुनियाँ में नही है लेकिन लोग अब भी उन्हे याद करते हैं उनके भाषण आज भी लोग यूट्यूब पर देखना पसंद करतें हैं । अब उनकी बेटी बासुरी ने सक्रिय राजनिति में कदम रक्खा हैं। उन्हें भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के विधि प्रकोष्ठ का प्रदेश सह-संयोजक बनाया गया है ये जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी हैं ।
देखिए उन्होंने क्या ट्वीट किया हैं
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के विधि प्रकोष्ठ का प्रदेश सह-संयोजक के रूप में पार्टी की सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिए मैं आदरणीय PM @narendramodi जी, @AmitShah जी @JPNadda जी @blsanthosh जी @Virend_Sachdeva जी, @BJP4Delhi और @BJP4India की अत्यंत आभरी हूँ। pic.twitter.com/W4yf6CNNcG
— Bansuri Swaraj (@BansuriSwaraj) March 26, 2023
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के विधि प्रकोष्ठ का प्रदेश सह-संयोजक के रूप में पार्टी की सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिए मैं आदरणीय PM @narendramodi जी @AmitShah जी @JPNadda जी @blsanthosh जी @Virend_Sachdeva जी, @BJP4Delhi और @BJP4India की अत्यंत आभरी हूँ।
अपनी मां की प्रार्थना सभा में भाषण देकर पहली बार बासुरी सबके सामने आई थी उनके भाषण की तारीफ प्रधानमंत्री मोदी ने उसी उस मंच से की थी। बासुरी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और लगातार पार्टी का पक्ष रखते रहती हैं। अब देखना ये है की क्या वो वही ख्याति हासिल कर पाएंगी की नही ।