देश को एक साथ दो वंदे भारत भारत ट्रेन की सौगात
वंदे भारत ट्रेन आज के आधुनिक होते भारत की बहुत ही शानदार तस्वीर है।
यह भारत की स्पीड और स्केल दोनों का प्रतिबिंब है।
अभी तक 10 ऐसी ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं और 17 राज्यों के 108 जिले वंदे भारत एक्सप्रेस से कनेक्ट हो चुके हैं।
– पीएम @narendramodi
देश को एक साथ दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिलने जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई में इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें से एक ट्रेन मुंबई से साईनगर शिरडी और दूसरी सोलापुर के लिए चलाई जा रही है। यह पहला मौका है जब एक साथ दो वंदे भारत ट्रेनों को एक साथ शुरू किया जा रहा है। 16 कोच की इन ट्रेनों में 1,128 पैसेंजर सफर कर सकते हैं। महाराष्ट्र में पहले से ही दो वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। एक ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद और दूसरी नागपुर से विलासपुर से बीच चल रही हैं। वंदे भारत 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है। लेकिन रेलवे बोर्ड ने फिलहाल इन्हें 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने की अनुमति दी है। इनमें से हर ट्रेन की कॉस्ट 110 करोड़ रुपये है। अभी देश में आठ वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं।
मोदी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। दोनों ट्रेनें हफ्ते में छह दिन चलेंगी। सीएसएमटी-साईनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को नहीं चलेगी। रेगुलर रन में यह ट्रेन मुंबई के सीएसएमटी से सुबह छह बजकर 20 मिनट पर चलेगी और दोपहर बाद 11.40 बजे साईनगर शिरडी पहुंचेगी। वापसी में यह शाम पांच बजकर 25 मिनट पर साईनगर शिरडी से चलेगी और रात 10.50 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। अभी सीएसएमटी से साईनगर शिरडी के बीच कोई सीधी ट्रेन नहीं चलती है। दादर से साईनगर शिरडी के बीच चलने वाली ट्रेन छह घंटे का समय लेती है। वंदे भारत एक्सप्रेस यह दूरी पांच घंटे 25 मिनट में पूरी करेगी। यह ट्रेन सीएसएमटी से कसारा के बीच 105 किमी और इगतपुरी से पुणतांबा के बीच 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। कसारा से इगतपुरी के बीच इसकी स्पीड 55 किमी और पुणतांबा से साईनगर शिरडी के बीच 75 किमी प्रति घंटे होगी। रास्ते में यह दादर, ठाणे और नासिक रोड में रुकेगी। इससे त्र्यंबकेश्वर, साईनगर शिरडी और शनि शिगनापुर जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी फायदा होगा।
अब रेलवे चलाने जा रही वंदे मेट्रो ट्रेन, जानिए कब से होगी शुरू, क्या होगा खास
सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत
सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस भी हफ्ते में छह दिन चलेगी। यह ट्रेन बुधवार को नहीं चलेगी जबकि सोलापुर-मुंबई रूट पर गुरुवार को इसका परिचालन नहीं होगा। सुबह छह बजकर पांच बजकर सोलापुर से चलेगी और दोपहर बाद 12.35 बजकर सीएसएमटी पहुंचेगी। वापसी में यह शाम चार बजकर पांच मिनट पर सीएसएमटी से चलेगी और रात 10.40 बजे सोलापुर पहुंचेगी। पूरा सफर साढ़े छह घंटे में पूरा होगा। अभी मुंबई से सोलापुर के बीच चलने वाली सिद्धेश्वर एक्सप्रेस आठ घंटे में यह सफर पूरा करती है। इस यह वंदे भारत से यात्रियों के डेढ़ घंटे बचेंगे। यह ट्रेन रास्ते में दादर, ठाणे, लोनावाला, पुणे और कुर्डुवाडी में ठहरेगी। यह ट्रेन लोनावाला से सोलापुर के बीच 110 किमी, सीएसएमटी से करजत के बीच 105 किमी और करजत से लोनावाला के बीच 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। इससे सिद्धेश्वर, अक्कलकोट, तुलजापुर, पंढरपुर और आलंदी जाने वाले श्रद्धालुओं को फायदा होगा।