धीरज मिश्रा की दो फिल्मे आलिंगन और हीरो आफ नेशन चंद्रशेखर आज़ाद रिलीज हुयी

कहते है ईश्वर देता है तो छप्पर फाड़ के देता है यही बात सही साबित हुयी धीरज मिश्रा के लिए, वो जाने माने फ़िल्मकार है। गत शुक्रवार को उनकी दो हिंदी फिल्मे रिलीज हुयी पहली आलिंगन और दूसरी हीरो आफ नेशन चंद्रशेखर आज़ाद, दर्शको से फिल्म के लिए अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली है। हालाँकि फिल्म सिमित जगहों पर रिलीज हुयी है जल्द ही फिल्म और भी जगह दस्तक देगी। आलिंगन का निर्देशन धीरज मिश्रा जबकि लेखन यशोमती देवी और धीरज मिश्रा का है। नए कलाकरों से सजी यह फिल्म अपनी विषय वस्तु के लिए चर्चा का विषय बनी हुयी हैं। आलिंगन के कलाकरों की बात करें तो तुषार पुरवार, अनिल रस्तोगी, हिरल आचार्य, प्रशांत राय, विवेक आन्नद मिश्रा, अखिलेश जैन, जोया खान और प्रीती चेष्टा है।

जबकि हीरो आफ नेशन चंद्रशेखर आज़ाद महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर की जीवनी है जिसमे रजा मुराद और ज़रीना वहाब जैसे दिग्गज कलाकार है। फिल्म का निर्देशन धीरज ने राजा रणदीप गिरी के साथ मिलकर किया है।
अगले महीने धीरज की ग़ालिब और दीनदयाल एक युगपुरुष भी रिलीज होगी।
इससे पहले जय जवान जय किसान और चापेकर ब्रदर्स जैसी फिल्मे कर चुके हैंह
झरिया की आग की समस्या पर वृतचित्र का निर्माण कर चुके हैं।
रमेश सिप्पी के साथ मिलाकर धारावाहिक कोपा का निर्माण किया जिसके 52 कड़ियों का प्रसारण हो चूका हैं। झारखण्ड के क्रान्तिकारियो पर भी धारावाहिक का लेखन किया साथ ही मेरे मन की कस्तूरी के लिए भी 52 कड़ियों का लेखन किया।

फिल्म का ट्रेलर यहाँ देखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *