प्रतिज्ञा के सज्जन सिंह नही रहे
घर घर मे मशहूर अभिनेता अनुपम श्याम ओझा का निधन हो गया हैं धारावाहिक प्रतिज्ञा में उनके द्वारा निभाये गए किरदार सज्जन सिंह से वो घर घर मे मशहूर हो गए थे। पिछले कई सालों से वो बीमार थे उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें आर्थिक मदद भी थी। मूलतः प्रतापगढ़ निवासी अनुपम जी ने कई और धारावाहिको और फिल्मों में अहम किरदार निभाया।