राहुल का मोदी पर तगड़ा तंज
कोरोना की दूसरी लहर से जनता परेशान हैं और मोदी सरकार बैकफुट पर नज़र आ रही है । विपक्ष से राहुल गाँधी सरकार पर हमेशा मुखर रहते है । आजकल उनके ट्वीट सुर्खियां बटोर रहे हैं राहुल गांधी ने आज भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के बीच जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा, ‘जनता के प्राण जाएं, पर PM की टैक्स वसूली ना जाए.’ इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने हैजटैग जीएसटी का इस्तेमाल किया है. यानी कि राहुल ने यह बात जीएसटी को लेकर कही है।
इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने कोविड और वैक्सीनेशन योजना की आलोचना की. राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि सरकार के पास कोविड के खिलाफ टीकाकरण को लेकर कोई स्पष्ट रणनीति नहीं है। राहुल गाँधी ने अपने पत्र में सरकार को कुछ सलाह भी दिए थे। अब देखना है इसका जवाब सरकार कैसे देती हैं।