अभिनेता सूरज थापर गोवा शूटिंग से लौटते ही बीमार
मुंबई में शूटिंग बंद हुई तो सारे निर्माता गोवा की तरफ रुख किए । अभिनेता सूरज थापर जो की वहाँ एक धारावाहिक की शूटिंग के लिए गए थे वापसी में एयरपोर्ट पर उनकी कोरोना की जाँच हुई हालांकि वो नेगेटिव आयी लेकिन मुंबई पहुँचते ही 2 दिन के भीतर ही उन्हें बुखार आया जो उतर नही रहा था तब उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ उन्हें आई सी यू में डालना पड़ा। सूत्रों की माने तो सूरज वहाँ हर सावधानी बरत रहे थें लेकिन फिर भी वो बीमार पड़े उनकी बहन ने उनके लिए प्रार्थना करने को कहा है।