सलमान खान की राधेय 13 मई को होगी रिलीज
एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर ने सबका जीना हराम कर रक्खा हैं तो इसकी मार से बॉलीवुड भी अछूता नही हैं लगातार फिल्मों की रिलीज टल रही हैं अब सलमान ने तय किया हैं चाहे जो भी अब वो राधेय को नही टालेंगे फ़िल्म 13 मई को ईद का फायदा लेने के सिनेमाघरों और डिजिटल माध्यम पर व्यू पर आधारित रिलीज होगी। सलमान के फैन्स पर इसका अच्छा असर हुआ हैं और लोग बेसब्री से फ़िल्म का इंतजार कर रहे हैं।