दोस्ताना 2 से बाहर किये गए कार्तिक आर्यन
फ़िल्म इंडस्ट्री में सब चढ़ते सूरज को सलाम करते हैं लेकिन शायद धर्मा प्रोडक्शन इससे अलग हैं। धर्मा ने अपनी आगामी फिल्म दोस्ताना 2 से नए स्टार बने कार्तिक को बाहर का रास्ता दिखाया हैं । धर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर बाकायदा बयान जारी कर लिखा हैं वो दोस्ताना 2 की दुबारा से नये कास्ट की घोषणा करेंगे। वैसे इस फ़िल्म की 20 दिन की शूटिंग चंडीगढ़ में हो चुकी हैं जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर दिखाई दी थी। सूत्रों की माने तो धर्मा की तरफ से ये कहा गया की कार्तिक दोस्ताना 2 के लिए ढीला ढाला रवैया अपना रहे थे और शूटिंग के डेट नही दे रहे थे । अभी तक कार्तिक का कोई बयान सामने नहीं आया हैं शायद जल्द वो अपना पक्ष रक्खें।