Saturday, November 2, 2024
Latest:
BUSINESSENTERTAINMENTINDIAINTERNATIONALLIFESTYLE

करण जौहर पर एक और मुसीबत

धर्मा प्रोडक्शन यानी करण जौहर पिछले कुछ दिनों से लगातार परेशानियों में घिरे हुए हैं। कुछ फिल्मी वेबसाइटों की माने तो करण जौहर इस वक़्त जबरदस्त आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं जिसके वजह से उनकी फिल्में लगातार अटक रही हैं । ब्रम्हास्त्र जैसी मेगा बजट फ़िल्म भी कोरोना की वजह से रुकी है तो वही तख्त तो उन्होंने बन्द ही कर दी । धर्मा की फिल्मों में ज्यादातर फॉक्स पैसा लगाता था लेकिन अब वो भारत से अपना कारोबार समेट चुका है फिर करण ने मार्केट से पैसा उठाने की सोची लेकिन कोरोना की वजह से वो नाकाम रहे फिर उन्होंने लंदन की कंपनी से हाथ मिलाया लेकिन नेटफ्लिक्स की वेब्सिरिजों को भी अच्छा रिस्पॉन्स नही मिला। अब ख़बर है की धर्मा अपने कुछ शेयर मार्केट में बेच कर अपनी फिल्मों के लिए आर्थिक संकट दूर कर सकता हैं । धर्मा के आर्थिक संकट का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है की जानवी कपूर की फ़िल्म गुड लक जैरी की शूटिंग भी शुरू नही हो पा रही हैं जबकि ये बहुत छोटे बजट फ़िल्म की हैं। दोस्ताना 2 में से कार्तिक को निकालने पर 20 करोड़ का नुकसान होने की खबर हैं। खैर करण एक सशक्त फ़िल्म मेकर हैं आशा हैं कोरोना संकट खत्म होते ही उनका आर्थिक संकट भी दूर हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *