सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या नहीं हत्या : पूर्व पोस्टमार्टम कर्मचारी
सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या नहीं हत्या : पूर्व पोस्टमार्टम कर्मचारी
हिंदी फिल्म के जाने माने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को करीब डेढ साल बीत चुके हैं। पुलिस से सी बी आई तक इस मामले को आत्महत्या मान कर केस बंद कर चुकी हैं लेकिन सुशांत के फैन आज भी इसे हत्या ही मानते हैं कई बार सोशल मीडिया पर उन्हे इंसाफ दिलाने की मुहिम चलते रहती हैं सच क्या है ये तो कोई भी अभी उनके फैंस संशय में रहते हैं लेकिन अब
एक बार फिर ये मामला सुर्खियों में है, इस बार सुशांत की मौत को लेकर पोस्टमॉर्टम कर्मचारी यह कह कर सनसनी मचा दी है की उनकी मौत आत्महत्या से नहीं बल्कि हत्या से हुई । उस दिन उनके पास 5 डेड बाडी आई थी जिसमें से एक वी आई पी डेड बॉडी दी थी जो सुशांत की थी बतौर कर्मचारी उन्होंने सुशांत के गले के पास चोट के निशान देखे थे और अपने सीनियर डॉक्टर से कहा था ये सामान्य मौत नही बल्कि हत्या का मामला हैं कृपया इसकी विडियो ग्राफी की जाए लेकिन उस वक्त उनके सीनियर ने सिर्फ उसकी फोटो ग्राफी की जो नियमतः गलत था।
कर्मचारी ने ये भी कहा है की जरूरी हुआ था तो वो जांच एजेंसी के सामने भी बयान दे सकते हैं। यह मामला एक बार फिर गर्म हो चुका हैं।
सुशांत के वकील विकास सिंह ने एक मिडिया न्यूज से बातचीत में कहा की उनके पास सुशांत के जख्म और चोटों के बारे में कोई प्रत्यक्ष जानकारी नहीं है, जैसा कि कथित तौर पर पोस्टमॉर्टम के कर्मचारी ने दावा किया है. “मैं उस पर कोई कमेंट नहीं कर पाऊंगा क्योंकि सुशांत की बहन ने मुझे इसके बारे में नहीं बताया था, लेकिन मैं इस बात पर कायम हूं कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत कोई साधारण आत्महत्या नहीं थी क्योंकि इसके पीछे साजिश थी, और केवल सीबीआई ही इस मामले को सुलझा पाएगी. SSR की मौत के पीछे साजिश थी.”।
अब देखना ये है क्या जिस केस को बंद किया गया उसे दुबारा खोला जाएगा वैसे पिछले दिनों दिशा सलयान की मौत पर काफी बवाल मचा हैं जो सुशांत की आत्महत्या से एक सप्ताह पूर्व एक पार्टी में ऊंची मंजिल से गिर कर मर गई थी।