डॉन 3 की सुगबुगाहट
कहते है जब किला ढहता है तो उसे बचाने बादशाह ही आता हैं आज बालीवुड को दक्षिण की फिल्मों से जबरदस्त प्रतिस्पर्धा मिल रही है ऐसे में किंग खान जोरदार तरीके से 3 फिल्मों की घोषणा कर चुके हैं ।

अब खबर है की डॉन 3 की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी हैं हालांकि कोई आधिकारिक घोषणा तो नही हुई लेकिन इन अटकलों को बल मिला है सोशल मीडिया से जहां डॉन के निर्माता रितेश शिव देसानी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया से फरहान अख़्तर की लैप टॉप पर लिखते हुए तस्वीर डाली है सूत्रों की माने तो डॉन 3 की पटकथा पर काम शुरू हो चुका हैं और शाहरूख खान ने कहानी को हां कर दिया हैं अब बिग बी ने भी एक तस्वीर डाली हैं जिसमे वो डॉन 2 के पोस्टर पर हस्ताक्षर करते हुए जिसमे किंग खान भी दिख रहे हैं जिससे इस बात को बल मिलता है की डॉन 3 में अमिताभ बच्चन भी शिरकत कर सकते हैं यानी किंग खान को टक्कर देंगे बिग बी यानी फूल धमाल होने वाला हैं।

इधर काजोल ने भी अपनी एक तस्वीर डाली हैं जिसमे उन्होंने डॉन का गाना डाला जिससे उनके भी इस फिल्म में होने का बल मिलता हैं।
खैर डॉन दाऊद से लोगो की खूब आशाएं जुड़ी हैं लोग अभी से डॉन 3 के इंतजार में जुट गए हैं।
