रमेश सिप्पी जैसे निर्माता के लिए धारावाहिक लिखना गर्व की बात : धीरज मिश्रा

रमेश सिप्पी फिल्मी जगत के साथ टीवी जगत में भी अपनी अहम पहचान रखते हैं फिल्मों में जहाँ उन्होंने शोले ,शान सीता और गीता जैसी हिट फिल्में बनाई तो वही उन्होंने दूरदर्शन के लिए कालजयी धारावाहिक बुनियाद का निर्माण और निर्देशन किया ये बात 1986 की थी अब रमेश सिप्पी एक बार फिर तैयार हैं अपने धारावाहिक कोपा के साथ जिसके निर्माण में उनकी पत्नी और अभिनेत्री किरण जुनेजा ने भी भरपूर साथ दिया है ।

आसाम की पृष्ठभूमि पर रची गयी इस धारावाहिक की कहानी धीरज मिश्रा ने लिखी हैं। बतौर धीरज मिश्रा वो सिप्पी साहब और किरण जुनेजा से गोआ फ़िल्म बाजार में मिलें और मुंबई में आने पर उन्होंने कोपा की कहानी बताई और रमेश सिप्पी और किरण जुनेजा के साथ लंबी बैठकों के बाद पटकथा तैयार की गई । धीरज के लिए इस धारावाहिक के लिखना गर्व की बात है क्योंकि इसके निर्माता रमेश सिप्पी हैं जिन्होंने मनोरंजन जगत को एक अलग आयाम दिया ।

किरण जुनेजा इस कोपा में नायिका की माँ की भूमिका में हैं । धारावाहिक की शूटिंग मुंबई और आसाम में की गई हैं इसका प्रसारण दूरदर्शन के नेशनल नेटवर्क पर शाम साढ़े छः बजे शुरू हो चुका हैं।

कलाकारों की बात करें तो मुख्य भूमिका में कस्तूरी क्षेत्री जो की कोपा की भूमिका में हैं, विशाल दुबे विक्रांत की भूमिका में हैं और ऋषभ मान्धाता राजीव की भूमिका में हैं। वीर सावरकर फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं शैलेन्द्र गौर भी अहम भूमिका कर रहे हैं। बाकि कलाकारों की बात करें तो मनोज, विवेक त्रिपाठी, अजय रावत ,सोहम मैती , और जिनल ढोकलिया भी नज़र आएंगी। किरण जुनेजा कोपा की माँ माला की भूमिका में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *