वास्तु औरा मनोज जैन
शनिवार को आपको यह करना है कि जौ का सवा पाव आटा लें और साबुत काले तिल मिलाकर रोटी बना लें। अच्छी प्रकार से सेकें। यह कच्ची नहीं रहनी चाहिए। इस रोटी पर थोड़ा सा तिल का तेल और गुड़ डालकर पेड़ा बनाकर रख लें। फिर इस रोटी को बीमार व्यक्ति के सिर से पांव तक 7 बार उबारकर किसी भैंसे को जाकर खिला दें और पीछे मुड़कर न देखें।