हम वास्तव में अपने दिमाग का कितना प्रतिशत हिस्सा प्रयोग में लाते हैं ?
आपने अक्सर कही ना कही ये सुना होगा की हम अपने दिमाग का 100% यूज़ नहीं करते। इंसानों के द्वारा सिर्फ 5-10 परसेंट कैपेसिटी ब्रेन की यूज़ करी जाती है। 2014 में एक लूसी करके साइंस फिक्शन फ़िल्म आई थी। उसमें भी इस कॉन्सेप्ट को दिखा रखा था की कैसे नॉर्मल इंसानों के कंपॅरिज़न में एक लड़की ने यहाँ पर सीख लिया है अपने ब्रेन की 100% कैपेसिटी यूज़ करना।
धीरे धीरे उसमें सुपर पावर्स आ जाती है। लेकिन बात पता है क्या है दोस्तों ये चीज़ सच नहीं है। ये बहुत बड़ी मिथ है की हम अपने दिमाग का सिर्फ 10% ही इस्तेमाल करते है। रिसर्चर्स को अक्चवल परसेंटेज तो नहीं पता लेकिन उनका मानना है की ज्यादातर ब्रेन की कैपेसिटी हम अक्चवली में यूज़ करते है।
एक समय पर पूरा 100% ब्रेन इस्तेमाल नहीं होगा, लेकिन थ्रूआउट दी कोर्स ऑफ़ ए डे आपके ब्रेन के अलग अलग हिस्से काम करेंगे और मोर ऑर लेस्स अब 1 दिन में पूरा अपना दिमाग इस्तेमाल जरूर करते हो। प्रूफ के तौर पे खुद ही सोच कर देखिए जब किसी का ब्रेन हेमरेज होता है तो उसकी क्या दशा होती हैं अगर दिमाग का कुछ हिस्सा प्रभावित है तो भी इंसान की क्या दशा होती है इससे ये पता चलता हैं की हम अपने दिमाग का अधिकांश हिस्सा प्रयोग करते हैं।