IFFI 2022: भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज, अजय देवगन-चिरंजीवी को मिला ये सम्मान
गोवा में 53वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल (IFFI) का आगाज हो गया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इस सेरेमनी का उद्घाटन किया. भारत के इस बड़े फिल्म फेस्टिवल में हिंदी सिनेमा जगत के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों को सम्मानित किया गया है. बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) और साउथ के दिग्गज एक्टर चिरंजीवी (Chiranjeevi) को आईएफएफआई में विशेष सम्मान से नवाजा गया है. ऐसे में आपको इस फिल्म महोत्सव के बारे सारी जानकारी देने जा रहे हैं.
53वें भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी को ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ दे ईयर’ के खिताब से नवाजा गया है. ये लाजिमी भी है क्योंकि चिरंजीवी ने 150 से ज्यादा फिल्में कर के अपने लिए एक खास प्लेटफॉर्म तैयार किया है. दूसरी ओर इस साल राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का खिताब जीतने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया है. अजय के अलावा हिंदी सिनेमा के कलाकार परेश रावल, सुनील शेट्टी, मनोज बायपेयी और बाहुबली फिल्म डायरेक्टर एस एस राजामौली के पिता और लेखक विजयेंद्र प्रसाद को आईएफएफआई 2022 में सम्मानित किया गया है.