हत्या की लाश फ्रिज में रख शादी करने चले गया
पिछले कुछ महीनों में ऐसी कई घटना घटी जब प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव को घर में ही रक्खा । कुछ दिन पहले हुए श्रद्धा हत्याकांड को लोग अभी भूले भी नही थे की एक वैसा ही नया कांड राजधानी दिल्ली में हो गया।
पुलिस को एक शव मिला है वो भी ढाबे के फ्रिज में खैर अपराधी गिरफ्तार हो चुका हैं।
दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाने निक्की यादव और साहिल गहलोत, लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे । सूत्रों के अनुसार कुछ दिन बाद दोनो में झगड़े में होने लगे साहिल किसी अन्य महिला से विवाह करना चाहता था यही दोनो के बीच झगड़े का मुख्य आधार थी।
निक्की ने साहिल को धमकी दी थी कि अगर उसके साथी ने किसी दूसरी महिला से शादी की, तो वो उसे फंसा देगी। यही वजह बनी निक्की की हत्या की , आरोपी ने निक्की यादव को मारने की साजिश रची और फिर इस अपराध को अंजाम दिया।
पुलिस को मंगलवार, 14 फरवरी की सुबह सूचना मिली थी कि एक लड़की की हत्या कर उसके शव को ढाबे में छिपा दिया गया है ।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बरामद किया जांच के बाद आरोपी साहिल गहलोत को पकड़ा गया है, आगे की कानूनी कार्रवाई अभी की जा रही है।
आरोपी साहिल गहलोत ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए बताया कि उसने निक्की की हत्या 10 फरवरी को दिल्ली के ISBT के पास कार में गला दबाकर की थी। हत्या करने के बाद वो लाश को लेकर गाड़ी में घूमता रहा, फिर उसने एक ढाबे के फ्रिज में उसे छिपा दिया। इस मामले में ये भी पता लगा है कि आरोपी साहिल ने जिस दिन सुबह निक्की यादव की हत्या की, उसी दिन शाम को उसने दूसरी लड़की से शादी कर ली।