कमांडो 3 जैसी एक्शन फिल्मों फिल्मों के लिए गान लिखना चुनौती पूर्ण होता हैं : साहिल सुल्तानपुरी
गावँ से शहर के पलायन में अपना सब कुछ छूट जाता हैं ऐसे में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से आने वाले गीतकार ने अपनी जड़ों को याद रखने के लिए अपना उपनाम ही साहिल सुल्तानपुरी रख लिया। अभी हाल में ही आयी एक्शन फिल्म कमाण्डो 3 में उनके गाने खूब पंसद किये गए। उनके अनुसार एक रोमांटिक फिल्म में रोमांटिक गाना लिखना आसान हैं क्योंकि उसकी कहानी आपको गाने लिखने पर बल देती हैं पर एक्शन फिल्म में गाना लिखना हमेशा चुनौती से भरा होता हैं क्योंकि एक्शन फिल्म में गाने आपको दर्शकों का मूड हल्का करने के साथ फ़िल्म में संतुलन पैदा करता हैं। साहिल की कई फिल्में अभी आने वाली हैं जिसमें गालिब और मलिश्का द मिस्ट्री भी हैं। कुड़ियो का जमाना, व्हाट्सएप लव , सात उच्चके जैसी फिल्मों के लिए गाने लिख चुके साहिल के लिए संगीतकार ए आर रहमान, प्रीतम और अजय अतुल के साथ काम करने के इक्षुक हैं। साहिल फिल्मों के अलावा 24 से अधिक म्यूजिक एलबम के लिए भी गाने लिख चुके हैं। अभी हाल में ही उन्होंने प्रसिद्ध निर्देशक रमेश सिप्पी के धारावाहिक के लिए भी गाने लिखे हैं।