अब घर पर ही होगी कोरोना की जाँच
कोरोना की बढ़ती विभीषका के बीच रोज नई खोजे भी सामने आ रही हैं जो इस बीमारी से हमें लड़ने में मदद करेगी। अब मोबाइल ऐप के ज़रिए पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट मिलेगी। हालांकि इसे आम लोगों के लिए उपलब्ध होने में अभी थोड़ा समय हैं लेकिन कल आईसीएमआर नई एडवाइजरी के मुताबिक कोरोना की जांच अब लोग घर मे कर सकेंगे। रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए एक टेस्ट किट को आईसीएमआर की मंजूरी मिल गई है। इस किट के जरिये लोग घर मे ही नाक के जरिए कोरोना जांच के लिए सैंपल ले सकेंगे। एडवाइजरी में कहा गया है कि होम टेस्टिंग सिर्फ सिम्प्टोमेटिक मरीजों के लिए है साथ मे जो लोग लैब में कन्फर्म केस के सीधे सपर्क में आए हों। ये एक किट के जरिये होगा ,इस किट का नाम कोविसेल्फ है। होम टेस्टिंग कम्पनी के सुझाए मैन्युअल तौर तरीके से होगा। होम टेस्टिंग के लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर से मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा।