जानिए घर में मन्दिर टांगने से क्या दोष होता हैं
लोग क्या करते हैं? दीवारों पे मंदिर टांग देते हैं, मंदिर को टांगी ये मत उसके नीचे एक आधार रखिये। मंदिर के ऊपर कोई चीज़ रखने का स्थान मत बनाइये। जैसे उसके ऊपर कभी गंगाजल की बोतलें रखी है, किताबें रखी हैं, वो काम मत करिए, मंदिर को खुला छोड़ दीजिए, वो जितना जगह लेगा ना जितनी स्थान उसकी खुली होगी।
आपने देखा मंदिर कितने खुले और विशाल होते हैं ताकि उसकी ऊर्जा भी उतनी फैले उसी हिसाब से अगर घर में मन्दिर खुला है तो उसके ऊर्जा का क्षेत्र भी बड़ा होगा
और इसकी जो हवा हैं वो उतनी ही ज्यादा घूम सकती है उतनी ही पॉजिटिव कर सकते हैं। ठीक वैसे ही जैसे आपका पंखा है आप पंखे को जितनी जगह दे रहे हैं, घूमने के लिए वो हवा उतनी ज्यादा और बड़ी जगह में दे पाएगा। तो आप चाहते हैं की आपकी घर में पॉजिटिव ऊर्जा फैले तो अपने मंदिर का क्षेत्र खुला रखिए।