अब कही से भी वोट डाल सकेंगे
अब कही से भी वोट डाल सकेंगे
जब चुनाव आते है तो अक्सर एक समस्या आती हैं की हम अपने क्षेत्र में नही होते और हम वोट नही डाल पाते अब इस समस्या का हल चुनाव आयोग ने निकाला हैं। जल्द ही चुनाव आयोग एक नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है जिसके तहत अब वोट के लिए मतदाता को गृह नगर जाने की आवश्यकता नहीं होगी । आयोग अब रिमोट वोटिंग सिस्टम शुरू करने जा रहा है, इसके लिए चुनाव आयोग ने दूरस्थ ईवीएम का प्रोटोटाइप तैयार किया है. आयोग ने 16 जनवरी को सभी पार्टियों के लिए इसका लाइव डेमो भी रखा है।
गुरुवार को चुनाव आयोग ने जानकारी दी की घरेलू प्रवासी मतदाताओं के लिए मल्टी कॉन्सिट्यूएंसी रिमोट ईवीएम तैयार की है। यह एक सिंगल रिमोट पोलिंग बूथ से 72 निर्वाचन क्षेत्रों को संभाल सकती है।
16 जनवरी को चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को लाइव डेमो के लिए बुलाया है । सभी पार्टियों और हितधारकों से फीडबैक और प्रोटोटाइप के प्रदर्शन के आधार पर चुनाव आयोग दूरस्थ मतदान पद्धति को लागू करने की प्रक्रिया पर आगे बढ़ेगा।
इसे लागू करने में कानूनी, प्रशासनिक और तकनीकी चुनौतियों पर राजनीतिक दलों के विचार भी मांगे हैं ।
2019 से ही मतदान कम होता जा रहा हैं जिसको लेकर चुनाव आयोग ने चिंता जाहिर की हैं , 2019 में करीब 67.4 % मतदान हुआ और करीब 30 करोड़ से अधिक मतदाता अपना मतदान नही कर सकें।