कार्तिक को अपनी फिल्म से निकालने का खंडन किया आंनद एल राय ने
कार्तिक आर्यन लगातार खबरों में बने है लेकिन गलत वजहों से उन्हें लगातार फिल्मों से निकाले जाने की खबरें आ रहीं हैं करण जौहर, शाहरुख खान के बाद खबर उड़ी की ठीक फ़िल्म साइन करने से पहले आंनद एल राय ने भी कार्तिक से किनारा कर लिया हैं खैर अब इस मामले में राय का बयान आया है ना तो उन्होंने कार्तिक को फ़िल्म में लिया हैं ना निकाला हैं पटकथा के लिए हमें कई कलाकारों से मिलना पड़ता हैं उसके बाद कोई फाइनल होता हैं इस फ़िल्म को राय के सहायक निर्देशित करने वाले हैं।