INDIATRENDING NEWSUTTAR PRADESH

35 बंदरों के झुंड ने एक लड़की को 3 घंटे तक बंधक बनाया

 

जानवरों की कई बार कुछ व्यवहार हमे सोचने को मजबूर कर देते हैं। गोरखपुर से एक चौका देने वाली घटना सामने आई हैं यहाँ के दिव्य नगर कालोनी में एक लड़की बंदरों से डर कर भाग रही थी जिसमें एक बंदर का हाथ लड़की के पैर से दब गया । इसके बाद तो मानो पूरे बंदरो की फौज आ गई हो करीब 35 बंदर के समूहों ने कमरे को घेर लिया । बंदरों की आक्रमकता ऐसी थी आस पास के लोग डर से लड़की की कोई मदद नही कर पा रहे थे और कमरें में लड़की दहशत में थी । हार कर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी , पुलिस भी तत्परता दिखाते हुए वहाँ पहुँची इस बीच सारे बंदर दरवाजे और खिड़की पर उत्पात मचाते रहे। आखिरकार गुलेल और लाठी की मदद से पुलिस बंदरो को भगाने में सफल रही और लड़की को सुरक्षित बाहर निकाला गया तब सबके जान में जान आयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *