राजीव गाँधी के हत्यारों को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रपति से माफी की माँग
राजीव गाँधी की हत्या को सालों बीत गए हैं लेकिन उस पर राजनीति लगातार जारी हैं उनके हत्यारे अभी भी अपनी उम्र कैद की सजा काट रहे हैं अक्सर उन्हें छोड़ने के लिए माँग और विरोध दोनो होता रहता हैं। तमिलनाडु में अभी हाल में ही सरकार बनी हैं और उन्होंने तमिल लोगो की सहानुभूति हेतु एक बार फिर राजीव गाँधी के हत्यारों का मामला उठाकर मुद्दे को गर्म कर दिया हैं। तमिलनाडु के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों के संबंध में राज्य सरकार की सिफारिशें स्वीकार करने का अनुरोध किया है। उन्होंने राष्ट्रपति से पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के सातों दोषियों की उम्रकैद की सजा माफ करने और उन्हें तत्काल रिहा करने का आदेश देने का अनुरोध किया है। कांग्रेस का रुख इस पर देखने वाला होगा वो इसका विरोध करती हैं की नही वैसे स्टालिन ने राजीव हत्याकांड से जुड़े कैदियों को एक महीने की छुट्टी भी दी हैं।