कृष्ण की मृत्य किस उम्र में हुई
कृष्ण जब 125 साल के हुए थे और उनके चेहरे पे एक भी झुर्री नहीं थी, वो दिखते बिल्कुल वैसे ही थे। एक पेड़ के नीचे बैठ के बांसुरी बजाते थे और तभी कहीं से एक तीर आया और उनकी एड़ी में लग गया। पीछे से तीर चलाने वाला दौड़ गया। वो एक आदिवासी था, उसको दिखा मैंने कृष्ण को तीर मार दिया और अब कृष्ण अपना अपना प्राण छोड़ रहे हैं क्योंकि भाई किसी तरीके से तो शरीर छोड़ना है तो उस एड़ी में लगे उस तीर की वजह से कृष्ण अपना अपने प्राण छोड़ रहा है और उस आदिवासी को लग रहा है कि मैंने कितना बड़ा पाप कर दिया। मैंने कृष्ण कुमार दिया तो कृष्ण बताते हैं कि तुम पे कोई पाप नहीं चढ़ा ये मैं वरना पिछले जन्म में मैं राम था और तुम बाली थे ये वही तीर तुम मुझको लौटा रहे हो जो तीर पिछले जन्म में मैंने तुम पे चलाया था तो जो कर्म है और जो पुनर जन्म है वो तो मेरे वेदों पुराण में लिखा है।