ENTERTAINMENTINTERNATIONALLIFESTYLETRENDING NEWS

हिंदी फिल्म चापेकर ब्रदर्स अब लोग मुफ्त भी देख सकेंगे

 

पुणे के तीन युवा भाई हंसते हंसते फांसी पर चढ़ गए थे लेकिन अंग्रेजो के जुल्म के आगे आगे माथे नही टेका। बात है 1897 के आस पास की  दामोदर हरि चापेकरबालकृष्ण हरि चापेकर तथा वासुदेव हरि चापेकर सगे भाई थे जिन्होने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना बलिदान दिया। तीनों भाइयों को संयुक्त रूप से चापेकर बन्धु कहा जाता है। दामोदर हरि चाफेकर ने २२ जून १८९७ को रैंड को और उसके सहायक लेफ्टिनेंट आयस्टर को गोली मारकर हत्या कर दी। यह भारत की आज़ादी की लड़ाई में प्रथम क्रांतिकारी धमाका था।  इसी इल्जाम में तीनो भाई देश के लिए शहीद हो गए।
रैण्ड ने प्लेग समिति के प्रमुख के रूप में पुणे में भारतीयों पर बहुत अत्याचार किए थे। इसकी बालगंगाधर तिलक एवं आगरकर जी ने भारी आलोचना की जिससे उन्हें जेल में डाल दिया गया।  इसी विषय पर लेखक निर्देशक धीरज मिश्रा ने फिल्म चापेकर ब्रदर्स लिखी जिसके निर्माता थे घनश्याम पटेल । 2016 में बनी इस फिल्म को खूब सराहना मिली पहले जी 5 पर उपलब्ध थी अब यह मुफ्त यूट्यूब पर भी लोगो के लिए मुफ्त उपलब्ध है। फिल्म में तिलक जी का रोल गोविंद नामदेव ने किया था जबकि मुख्य भूमिका में अखिलेश जैन अभिजीत भगत , मेघा जोशी, मनोज भट्ट और कंचन अवस्थी हैं।
लेखक धीरज मिश्रा ने कई बायोपिक फिल्म की जिसमें जय जवान जय किसान , दीन दयाल एक युगपुरूष और गालिब जैसी फिल्में की हैं।
फिल्म को यहां देखे
https://youtu.be/zuTx8OE1z08?si=llPL32x4klwUfCRz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *