GADGETHEALTHINTERNATIONALTECHNOLOGYTRENDING NEWS

पानी की टंकिया ज्यादातर काले रंग की ही क्यों होती हैं 

आपने जब भी बिल्डिंग की छतों पर इन पानी की टंकियों को देखा होगा तो 1 चीज जरूर गौर की होगी की बिल्डिंग चाहे छोटी हो या ऊँची लेकिन उनकी छतों पर रखी हुई पानी की टंकियाँ हमेशा काले रंग की ही होती है तो अब सवाल ये आता है की आखिर ऐसा होता क्यों है ।

आप सोच रहे होंगे इन कंपनीज को काले रंग की टंकी बनाना सस्ता पड़ता होगा लेकिन ऐसे बात नही है
 देखिये इन टंकियों को रखा जाता है तो पर और उसके बाद में भरा जाता है पानी और जब स्टोर्ड वोटर सनलाइट के लगातार कांटेक्ट में आता है है तो उसके अन्दर बहुत सारे एलगी पनपने लगते हैं बिल्कुल वैसे ही जैसे की हमें तालाब में दिखाई देते हैं और इन्ही एलगीजकीवजहऐसी स्टोर्ड वाटर बहुत ही जल्दी खराब हो जाता है लेकिन जब इसी वाटर को काले रंग की टंकियों में रखा जाता है तो काला रंग लगभग सारी सनलाइट को अब्जॉर्ब कर लेता है जिसकी वजह से स्टोर्ड वाटर तक ज्यादा सनलाइट पहुँच नहीं पाती है और इसी लिए स्टोर्ड वाटर के अन्दर लगी पनप नहीं पाते हैं और इसी लिए हम काले रंग की टंकियों में रखे हुए पानी को कई दिनों तक सेफली यूज कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *