पित्र दोष आपके जीवन में कौन सा नकारत्मक प्रभाव डालता है
घर के अंदर जब आपस में रहने वालों के बीच में मनमुटाव बहुत होता है तो ऐसा माना जाता है कि आपके घर का वास्तु ठीक नहीं है या आपके कुंडली के अंदर पित्रदोष है या कुल दोष है या वंश दोष है।
इसी वजह से आपकी ये चीजें जागृत हो रही है। ऐसी स्थिति में अपने घर के अंदर चाहे आप तस्वीर में चाहे आप मूर्ति में जैसे आपकी श्रद्धा है जिसको आप ज्यादा अच्छे से भाव से संभाल सकते हैं। आपको आपके घर के मंदिर में शिव, पार्वती जी और गणेश कार्तिके जी यानी कि शिव परिवार का एक तस्वीर जरूर लगानी चाहिए।