कैसी है नई गुजरात मंत्री मंडल
गुजरात में प्रचंड जीत के बाद वहां कौन कौन मंत्री बनने वालें इस पर चर्चा शुरू हो गई थी । 182 की विधानसभा में लोगो की उम्मीद थी कम से कम 25 सदस्य तो मंत्री बनेंगे हो खैर अंतिम समय में मुख्यमंत्री को लेकर 18 की संख्या रह गई जिसमें 9 कैबिनेट मंत्री बनाए गए। इसमें किसी को कोई शंका नहीं है की ये सारे नाम दिल्ली से ही तय हुए होंगे।
कनुभाई देसाई
ऋषिकेश पटेल
राधवजी पटेल
बलवंत सिंह राजपूत
कुंवरजी बावलिया
मुलुभाई बेरा
भानुबेन बाबरिया
डॉ कुबेर डिंडोल
इस मंत्रिमंडल में केवल एक महिला को मंत्री बनाया गया है , भानुबेन बाबरिया SC सीट राजकोट ग्रामीण से जीतकर आई हैं उन्हें सोशल जस्टिस और महिला कल्याण मंत्री बनी हैं।
कैबिनेट मंत्री के अलावा दो मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। जिसमें गुजरात बीजेपी के चर्चित युवा चेहरे हर्ष सांघवी और जगदीश विश्वकर्मा शामिल हैं।
साथ ही 6 राज्य मंत्री भी बनाए गए हैं ।
पुरुषोत्तम सोलंकी
बचू खाबड़
मुकेश पटेल
प्रफुल्ल पनसुरिया
भीखूसिंह परमार
कुंवरजी हलपती
भूपेन्द् पटेल 2 के मंत्रिमंडल में जातिगत और क्षेत्रवार समीकरण का पूरा ध्यान रक्खा गया है ।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने पास दर्जन भर से ज्यादा विभाग रखे हैं. मंत्रियों के परिचय में जातिगत ब्योरे इसलिए दिए, क्योंकि बाकी राज्यों की तरह गुजरात में भी जाति एक बड़ा फैक्टर है अगर जातिगत तौर पर देखें तो हर जाति का ध्यान रक्खा गया हैं ।
पाटीदार 4
कोली – 3
क्षत्रिय – 1
ब्राह्मण – 1
जैन – 1
अहीर – 1
ठाकोर – 1
अन्य ओबीसी – 1
आदिवासी – 3
एक SC भी मंत्री बनी हैं.
इसके अलावा अगर गुजरात के नक्शे को क्षेत्र में बांटा जाए तो 4 क्षेत्र होते हैं. सौराष्ट्र,मध्य गुजरात, उत्तर गुजरात और दक्षिण गुजरात , तो क्षेत्र के आधार पर इस प्रकार हैं
•सौराष्ट्र इलाके से 5 मंत्री
•दक्षिण गुजरात से 5 मंत्री
•उत्तर गुजरात से 4 मंत्री
•मध्य गुजरात से 3 मंत्री बनाए गए हैं
शहरों की बात करें तो सबसे ज्यादा 4 मंत्री सूरत से बनाए गए हैं सूरत में आम आदमी पार्टी ने बहुत जोर लगाया था। अहमदाबाद से खुद सीएम भूपेंद्र पटेल आते हैं उनके अलावा जगदीश विश्वकर्मा राजकोट से दो मंत्री हैं।