कोरोना के बाद अब कैमल फ्लू का खतरा
कोरोना के खतरों से पूरा विश्व जूझ चुका हैं अब एक नया वायरस कैमल फ्लू का खतरा लोगो पर मंडराने लगा हैं।
कतर में फुटबॉल विश्व कप के दौरान दर्शक और टीम दोनो के ऊपर कैमल फ्लू का खतरा बना हुआ हैं।
सांस के संक्रमण से जुड़ी इस बीमारी के कई मामले अरब देशों में आ चुके हैं।
कतर में 28 केस आ चुके हैं ज्यादा तर वही लोग इस बीमारी से संक्रमित हुए जो उंट के संपर्क में आए हैं इसी से इसका नाम कैमल फ्लू पड़ा हैं यह बीमारी कुबड़ वाले ऊंट से ज्यादा फैल रहा हैं लोगों को इनसे दूर रहने की सलाह दी गई हैं , साथ ही ऊंट के मीट और दूध का प्रयोग न करने की सलाह दी गई हैं । 2012 में पहला मरीज इस बीमारी का सामने आया था।
इस बीमारी के लक्षण कोराना से काफी मिलते हैं जिसमें सांस की तकलीफ , बुखार ,सर्दी लगना और पूरे शरीर में दर्द होना हैं साथ ही दस्त के साथ उल्टी आना भी इसके प्रमुख लक्षणों में से एक हैं।
कैमल फ्लू का भी कोई वैक्सीन नहीं हैं संक्रमण के आधार पर दवा दी जाती हैं बचाव में आस पास सफाई रखना और कच्चे मीट न खाने की सलाह दी जाती हैं।