ENTERTAINMENTINDIAINTERNATIONALTRENDING NEWS

IMDB रेटिंग्स के हिसाब से राधेय बेहद बुरी फ़िल्म

राधेय इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म थी और में ईद के मौके पर रिलीज हुई सालों से सलमान खान की फिल्में ईद पर हिट होती नजर आयी हैं। लेकिन, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। रेस-3 (1.9) के बाद “राधे: योर मोस्ट वाँटेड भाई” (2.0) सलमान खान की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म है।

शुक्रवार को रात 8 बजे तक करीब 30 हजार यूजर्स में 22000 ने एक रेटिंग दी हैं ।

फिल्म ने दर्शकों को निराश किया। इसकी IMDB रेटिंग “दबंग 3” को पीछे छोड़ते हुए महज दो दिनों में 2.0 पर आ गई। इधर आईएमडीबी पर सिर्फ 1.9 रेटिंग के साथ “रेस 3” सलमान खान की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म बनी हुई है।

कोरोना को देखते हुए फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। राधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म बन गई है। फ़िल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है।

जी5 पर रिलीज हुई इस फिल्म को एक दिन में 42 लाख व्यूज मिले हैं। दावा किया जा रहा है कि फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं ।

बॉक्स ऑफिस की बात करें तो राधेय ने दुबई और यूएई थिएटर्स में जमकर कमाई की है, जबकि सिनेमाघरों में केवल 50 फीसदी दर्शकों की इजाजत है। बावजूद इसके फिल्म ने 2 करोड़ 77 लाख रुपए की कमाई की।

हालांकि सलमान की पिछली फिल्मों की कमाई के हिसाब ये कुछ भी नही हैं।

इससे पहले 2017 में रिलीज हुई सलमान खान की “टाइगर जिंदा है” फिल्म ने 339 करोड़ रुपए की कमाई की थी, लेकिन आईएमडीबी पर उसे 5.9 की रेटिंग मिली थी। 2018 में रिलीज होने के बाद 166 करोड़ रुपए का बिजनेस करने वाली रेस-3 को आईएमडीबी ने केवल 1.9 रेटिंग ही दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *