INDIA

कॉन्डम भी दें क्या’ : IAS हरजोत कौर

28 सितंबर को बिहार की राजधानी पटना में महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से ‘सशक्त बेटी समृद्ध बिहार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में 9वीं और 10वीं क्लास की छात्राएं भी थीं. इसी दौरान महिला विकास निगम की एमडी हरजोत कौर से एक छात्रा ने सवाल किया कि सरकार यूनिफॉर्म दे रही है, छात्रवृत्ति दे रही है तो क्या 20-30 रुपये का सैनिटरी पैड नहीं दे सकती है?
जवाब में हरजोत कौर ने कहा,
”इस सवाल पर बहुत तालियां बजाई जा रही हैं. क्या इस मांग का कोई अंत है. 20 और 30 रुपये का सैनिटरी पैड भी दे सकते हैं, कल को जींस-पैंट भी दे सकते हैं, परसों को सुंदर जूते क्यों नहीं दे सकते हैं और अंत में परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध भी मुफ्त में ही देना पड़ेगा. सब कुछ मुफ्त में लेने की आदत क्यों है… ये जो सोच है वो गलत है. सरकार बहुत कुछ दे रही है. अपने आप को इतना संपन्न करो कि सरकार से कुछ लेने की जरूरत ही ना हो.”
IAS अधिकारी के जवाब पर एक छात्रा ने कहा कि लोगों के वोट से सरकार बनती है. इस पर अधिकारी ने कहा कि यह मूर्खता की पराकाष्ठा है, वोट मत करो, पाकिस्तान बन जाओ ।
छात्राओं को दिए गए जवाब के चलते IAS हरजोत कौर को नोटिस भेजा गया है
बिहार (Bihar) की IAS अधिकारी हरजोत कौर (IAS Harjot Kaur) इन दिनों चर्चा में हैं । उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है लोग मजे ले लेकर अच्छे बुरे कॉमेंट्स कर रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *