गालिब 23 सितंबर को रिलीज़ हो रही हैं : धीरज मिश्रा
धीरज मिश्रा की फिल्म गालिब 23 सितंबर को रिलीज हो रही हैं। फिल्म की पटकथा धीरज मिश्रा और यशोमती देवी ने लिखी है जबकि निर्देशन मनोज गिरी का हैं। फिल्म की कहानी कश्मीर के आतंकवाद से जूझ रहे है आतंकवादी अफजल गुरु के बेटे गालिब पर आधारित है जो पढ़ाई के लिए प्रयागराज में आता हैं। फिल्म की शूटिंग नैनी , प्रयागराज और भद्रवाह कश्मीर में हुई हैं। फिल्म की कहानी का मुख्य बिंदु बंदूक और कलम के बीच में क्या चुने इस द्वंद पर आधारित हैं।
फिल्म में रामायण की सीता दीपिका चिखलिया गालिब की मां की भूमिका में है । फिल्म में मां बेटे के रिश्ते को बड़े भावनात्मक तरीके से दिखाया गया हैं। गालिब की भूमिका निखिल पितले कर रहे हैं साथ ही अनिल रस्तोगी गालिब के दादा की भूमिका में हैं अन्य कलाकारों में मेघा जोशी,विशाल दुबे, प्रशांत राय,विवेक त्रिपाठी,सोहम मैती,आरती त्यागी,गौरव सिंह हैं।
दिग्गज कलाकार मीर सरवर अफजल गुरु की भूमिका में हैं।
द कश्मीर फाइल्स की तरह यह सत्य घटनाओं पर आधारित तो है लेकिन इसमें काफी कलापनिक घटनाओं को भी जोड़ा गया हैं फिल्म का निर्माण गिरिवा प्रोडक्शन के तहत हुआ है और निर्माता घनश्याम पटेल है सह निर्मात्री निमिषा पटेल और लाइन प्रोड्यूसर शालिनी सिंह और अविनाश कुमार है।